16/03/2022
मंत्री जोशी ने कार्यकर्ताओं संग खेली होली

देहरादून। काबीना मंत्री गणेश जोशी के कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्याकर्ताओं ने एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। काबीना मंत्री ने राज्यवासियों को रंगोत्सव की बधाइयां दी। उन्होंने अपील की कि रंगों के पर्व होली को सामाजिक सौहार्द के प्रतीक के तौर पर मनाएं। इस दौरान कूर्मांचल परिषद के सदस्यों ने पारंपरिक शैली में कुमांउनी होली गाकर समा बांधा। सभी ने पकवानों और व्यंजनों का आनंद लिया। इस मौके पर विधायक खजानदास, विधायक सविता कपूर, मेयर सुनील उनियाल गामा, निर्मला जोशी, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, निरंजन डोभाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर मौजूद रहे।