शहीदों के सम्मान व परिजनों के कल्याण के लिए सरकार संकल्पबद्ध : जोशी

देहरादून(आरएनएस)।  सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को हिमालयन कल्चरल सेंटर में आयोजित शौर्य वंदन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारजनों और उनकी वीरांगनाओं को स्मृति चिन्ह शॉल एवं 11 हजार रुपये के चेक वितरित कर सम्मानित किया। इस दौरान मंत्री ने प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि सरकार शहीदों के सम्मान और उनके परिवारों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध हैं। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में कहा कि पहले शहीदों के पार्थिव शरीर उनके घर नहीं भेजे जाते थे। उनकी राख स्वजनों को सौंप दी जाती थी और कहा जाता था कि उनका लाल शहीद हो गया है। भाजपा सरकार ने शहीदों के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घरों तक भेजने का सिलसिला शुरू किया। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि सेना या पैरामिलिट्री को जो भी जवान शहीद होगा, उसके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी और उस दिशा में सरकार निरंतर अग्रसर है। सैनिकों के सम्मान में दून के गुनियाल गांव में भव्य सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। शीघ्र ही इसे प्रदेश की जनता और वीरमाताओं को समर्पित किया जायेगा। इस अवसर पर सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र चौधरी, डायरेक्टर सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अमृत लाल, नवीन माहेश्वरी, कमांडेंट राहुल अग्रवाल, युगेंद्र यादव, सदानद वाणी, गिरीश गौड़, अवधेश दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version