मंत्री गणेश जोशी ने की मसूरी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा

देहरादून(आरएनएस)। मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधिकारियों के साथ मसूरी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्ट्रीट लाइट, सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ ही सौंदर्यीकरण के कार्य प्राथमिकता के साथ पूरे करने के निर्देश दिए। बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने अवस्थापना निधि के विकास कार्यों तथा एमडीडीए की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों की अफसरों से विस्तार से जानकारी ली। मसूरी में निर्माणाधीन इको पार्क के निर्माण तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही गढ़ी कैंट में 12 करोड़ में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन की प्रगति की जानकारी ली। बताया गया कि नवंबर महीने में भवन का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र में जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट लगाने का काम पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को स्थानीय लोगों को आवासीय नक्शा पास करने में आ रही समस्या का समाधान करने के भी निर्देश दिए। बैठक में एमडीडीए के ईई सुनील कुमार, अतुल गुप्ता, शैलेंद्र सिंह रावत, सचिन तोमर समेत अन्य मौजूद रहे।