ये क्या बोल बैठे मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सोशल मीडिया पर हुए ट्रॉल

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के आपदा मंत्री धनसिंह रावत अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया में खूब ट्रॉल हो रहे हैं, उत्तराखंड में इन दिनों आफत की बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन और बादल फटने की खबरें आ रही हैं, ऐसे में राज्य के आपदा मंत्री धन सिंह रावत ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि अब ऐसा एप आ गया है, जिसमें बारिश को कम-ज्यादा और आगे-पीछे कर सकते हैं।

इसका मतलब उत्तराखंड के आपदा मंत्री के हाथ में एक ऐसा एप आ गया है, जिसके चलते बरसात पर काबू पाया जा सकता है। आपदा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि अपनी एक शक्ति का एहसास भारत सरकार को भी कराएंगे। उत्तराखंड प्रदेश इन दिनों आपदा की मार झेल रहा है, नेपाल में बादल फटने के चलते धारचूला में उसका असर हुआ है, जिसमे कई जाने गई है।

शेयर करें..