मंत्री अग्रवाल ने ली सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक

ऋषिकेश। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। अधिकारियों से गौहरीमाफी और खदरी में होने वाले बाढ़ सुरक्षा कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ नियंत्रण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। मंगलवार को कैंप कार्यालय में हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि गौहरी माफी में बाढ़ सुरक्षा के तहत धरना स्थल से गंगा लहरी तक करीब एक किमी की लंबाई में साढ़े सात करोड़ की लागत से बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाई जानी है। खदरी में साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से करीब आधा किमी की लंबाई में सौंग नदी से बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाई जानी है। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि गौहरी माफी और खदरी दोनों ही बाढ़ग्रस्त क्षेत्र हैं, मानसून के दौरान दोनों ही क्षेत्रों की जनता प्रभावित होती है। इसके लिए उनके स्तर से लगातार प्रयास किए गए। कहा कि जल्द ही गौहरीमाफी और खदरी में बाढ़ सुरक्षा दीवार के बनने से यहां के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि छिद्दरवाला में निर्माणाधीन बाढ़ नियंत्रण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण मौके पर जाकर किया जाए। मौके पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके तिवारी, अधिशासी अभियंता बीसी उनियाल, सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version