मंत्री आवास जा रहे बीएड टीईटी प्रशिक्षितों को पुलिस ने रोका, विवाद

देहरादून। सहायक अध्यापक भर्ती की काउंसिलिंग दोबारा शुरू करने की मांग लेकर बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ से जुड़े बेरोजगार शुक्रवार को भी यमुना कालोनी पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उन्हें यमुना कालोनी गेट पर ही रोक दिया। जिससे वहां बेरोजगारों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर झड़प व कहासुनी हुई। इसके बाद बेरोजगार वहीं धरना प्रदर्शन करने लगे। प्रदेश अध्यक्ष संगीता शाह ने बताया कि विभाग ने वर्ष 2018, 2020 तथा 2021 में सहायक अध्यापक (प्राथमिक ) के 3099 पदों पर विज्ञप्ति जारी की थी। मगर चार वर्षों से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद विभाग अभी तक मात्र 1700 पदों पर ही नियुक्ति पूर्ण कर सका है। शेष 1000 पदों पर भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया को बिना किसी ठोस कारण से रोका हुआ है। जिससे अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे बीएड प्रशिक्षितों में भारी रोष है । कांग्रेस नेता पंकज क्षेत्री भी उनके समर्थन में पहुंचे और उनके साथ वहां धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अरविंद राणा, राजीव बिट्टू, प्रताप, जगत किशोर, योगराज ,मनोज, वंदना, पूजा, प्रीति, रेखा और कविता सहित कई बेरोजगार मौजूद रहे।


Exit mobile version