16/08/2022
मानसिक रूप से अस्वस्थ नाबालिग लापता
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र के शिमला पिस्तौर में रहने वाला एक नाबालिग रहस्मय ढंग से लापता हो गया। परिजनों के अनुसार नाबालिग मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पुलिस को सौंपी तहरीर में शिमला पिस्तौर निवासी धनंजय प्रसाद का कहना है कि उसका 13 वर्षीय बेटा मयंक मानसिक रुप से कमजोर है। 13 अगस्त को मयंक कहीं लापता हो गया। तब से मयंक का कोई सुराग नहीं मिला है। इससे पहले भी मयंक घर से बिना बताए चला जाता था, लेकिन फिर वापस लौट आता था। इस बार मयंक घर नहीं पहुंचा। पुलिस मयंक की खोजबीन में जुटी है।