मनमानी पर दंपत्ति के खिलाफ मुकदमा

ऋषिकेश(आरएनएस)।  किराये पर लिए गए होटल से सामान गायब करने के मामले में पीड़ित की ओर से देहरादून के दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित होटल मालिक राजेंद्र सिंह सजवाण निवासी गढ़ी मयचक, ऋषिकेश के मुताबिक आरोपी दंपति ने तपोवन में पांच साल के लिए किराये पर होटल लिया। संबंधित मालिक से इस बाबत लिखित करार भी किया, लेकिन शर्तों का उल्लंघन कर वह बीच में होटल छोड़कर चला गया। पीड़ित मालिक ने आरोप लगाया कि जांच-पड़ताल में होटल से काफी सामान गायब मिला। निर्धारित धनराशि भी उन्हें अदा नहीं की गई। धमकी मिलने पर न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर इस मामले में सुरक्षा गुलिया और अभिनव नेगी निवासी इंद्रा कॉलोनी, नेशविला रोड, देहरादून के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Exit mobile version