मंगलौर में खेत पर काम कर रहे किसान से मारपीट

रुड़की(आरएनएस)। बीती चार मई को मंगलौर के मुंडलाना में खेत पर काम कर रहे एक किसान के साथ कोतवाली के एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथी के साथ मिलकर मारपीट की। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पीड़ित द्वारा घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई। जिसके आधार पर पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडलाना निवासी सागर कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव का एक व्यक्ति उससे रंजिश रखता है। बताया गया कि 4 मई की शाम को वह अपने खेत पर काम कर रहा था तभी वहां पर आरोपी अपने साथी के साथ पहुंचा। उसके साथ अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर लाठी डंडों के साथ उस पर हमला कर दिया गया। बाद में हिस्ट्रीशीटर ने तमंचा निकाल कर उसकी बट से मारा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर टोनू तथा उसके एक अन्य साथी निवासी ग्राम मुंडलाना के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।