मंगलौर में अजय हत्याकांड का इनामी गिरफ्तार

रुड़की। छह माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव कुमराड़ा स्थित ईंट भट्टे पर कार्यालय में बैठे भट्ठा संचालक अजय मलिक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मामले में कई आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में शामिल एक आरोपी पर पुलिस ने इनाम घोषित किया था।
कुमराड़ा स्थित ईंट भट्टे पर 29 जून 2021 को ईंट भट्टा संचालक अजय सिंह मलिक निवासी साउथ सिविल लाइन मुजफ्फरनगर की भट्टे पर बने कार्यालय में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक की ओर से उनके जीजा डॉ. प्रवीण सालार निवासी दिल्ली रोड रुड़की कर ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने कुछ आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। जिनसे तमंचे और अन्य सामान बरामद किया था। मामले में एक अन्य आरोपी फरार चल रहा था। जिस पर एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि अजय मलिक हत्याकांड में इनामी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। तीरथ पाल पुत्र काशीराम निवासी गांव बुच्चखेड़ी जिला शामली यूपी को शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।