बीमा क्लेम के लिए दी ट्रक चोरी की झूठी सूचना

रुड़की। दिल्ली के व्यक्ति ने खानपुर से अपना ट्रक चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इंश्योरेंस क्लेम पाने के लिए मालिक ने खुद ट्रक की नंबर प्लेट बदलकर उसे छिपाया है। खानपुर पुलिस झूठी सूचना देने में उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। दिल्ली निवासी दिलीप राणा पुत्र सुखपाल राणा ने खानपुर थाने पहुंचकर सूचना दी कि उसका ट्रक कुछ सामान लेकर खानपुर क्षेत्र में आया था। सामान अनलोड करने के बाद चालक आरिफ पुत्र नफीस निवासी जसोई, थाना तितावा, जिला मुजफ्फरनगर ने ट्रक खानपुर पुरकाजी हाईवे के एक पेट्रोल पंप पर खड़ा किया था। रात में ट्रक चोरी हो गया है। इस पर पुलिस ने तत्काल छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो चोरी की घटना संदेहजनक लगी। इस पर पुलिस ट्रक के मालिक और चालक को थाने ले आई और दोनो के साथ सख्ती से पूछताछ की।