मंदिर के पुजारी से मारपीट पर आक्रोश, केस दर्ज
देहरादून। नशे में धुत युवकों पर मंदिर में घुसकर पुजारी से मारपीट करने और दान पेटी की चाबी लेने की कोशिश करने का आरोप है। आरोपी मंदिर पर कब्जा करने की नीयत से भी वहां उत्पात करते हैं। तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदम राम ने बताया कि अमन भट्ट समेत 19 लोगों की तरफ से तहरीर दी गई। जिस पर शुरुआती जांच के बाद केस दर्ज किया गया है। कहा कि वाणी विहार स्थित राधा कृष्ण मंदिर में अमन भट्ट पुजारी हैं। आरोप है कि दो जनवरी की रात करीब पौने आठ बजे मोहित और नितिन शराब के नशे में मंदिर में पहुंचे। आरोप है कि वहां पुजारी से दान पेटी की चाबी मांगी। चाबी नहीं देने पर मारपीट करने और पुजारी को उठाकर ले जाने की कोशिश की। आरोप है कि दोनों पूर्व में दुष्कर्म के केस में गिरफ्तार हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने इसे लेकर आक्रोश जताया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।