मंदिर का रास्ता बंद किए जाने पर भड़के ग्रामीणों का प्रदर्शन
विकासनगर। खेड़ा मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा करने और मंदिर का रास्ता बंद किए जाने से आक्रोशित बादामावाला के ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। मंदिर के बाहर प्रदर्शन करने के बाद ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय जाकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव के ही खेड़े पर मंदिर है, जहां ग्रामीण अपना धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। कई पीढ़ियों से ग्रामीण इस मंदिर में पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। आरोप लगाया कि कुछ वर्षों पहले गांव में आकर बसे कुछ लोगों ने मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा करना शुरू कर दिया है। इसका विरोध किए जाने पर उन्होंने मंदिर का रास्ता बंद कर दिया, जिससे ग्रामीण मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही रास्ता बंद किए जाने से कई ग्रामीणों को अपने घर जाने के लिए एक से डेढ़ किमी का चक्कर काटना पड़ रहा है। अवैध कब्जा करने वाले मंदिर में जाने पर ग्रामीणों से अभद्रता कर रहे हैं। मंदिर से ग्रामीणों की आस्था जुड़ी हुई है। मंदिर का रास्ता बंद होने से बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए लंबी दूरी नापनी पड़ रही है। कहा कि इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से भी गई बावजूद इसके मंदिर का रास्ता नहीं खुलवाया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही मंदिर का रास्ता नहीं खुलवाया गया तो तहसील मुख्यालय में धरना शुरू कर दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में विनोद, आरती, गीता, संगीता, कमला, लीला, बिल्लो, गंगा, बबीता, काजल, पूनम, विमला आदि शामिल रहे।