मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष के विवाद का वीडियो वायरल

हरिद्वार। भाजपा नेता और मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष और एक दुकानदार के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों के बीच एक दुकान को लेकर जमकर विवाद होता दिख रहा है। वायरल वीडियो में दोनों के बीच गाली गलौज और हाथपाई भी होती दिख रही है। भाजपा नेता और पूर्व मंडी समीति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा और दुकानदार के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद होता दिख रहा है। संजय चोपड़ा वीडियो में किसी दुकान को खाली करने की धमकी दुकानदार को दे रहे हैं। जबकि दुकानदार संजय चोपड़ा की किसी भी बात को मानने से इनकार कर रहा है।

शेयर करें..