मामूली विवाद में युवक पर किया जानलेवा हमला

रुड़की(आरएनएस)। कुछ लोगों ने खनन कर रही जेसीबी मशीन में तोड़फोड़ कर दी। इसका विरोध करने पर उन्होंने मशीन के मालिक पर हमला कर दिया। घायल युवक देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल के भाई ने चार नामजद और एक अज्ञात पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। पथरी के धारीवाला गांव निवासी बिट्टू ने कुछ दिन पहले अपनी जेसीबी मशीन भोगपुर (लक्सर) के मक्खन को किराए पर दी थी। जानकारी के मुताबिक, मक्खन जेसीबी से भोगपुर के पास की जमीन में खनन करा रहा था। तभी कुछ लोग वहां आए और जेसीबी मशीन रोककर तोड़फोड़ करने लगे। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे जेसीबी मालिक बिट्टू ने उन्हें रोका तो हमलावरों ने उसके ऊपर हमला कर दिया।


Exit mobile version