13/05/2024
मामूली विवाद में युवक को पीटा
हरिद्वार(आरएनएस)। मामूली विवाद में एक युवक की पिटाई कर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने सोमवार को शहर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हरकी पैड़ी के पीपल वाली हवेली निवासी केशव पचभईया ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 मई की रात घर वापस लौट रहा था। नाईघाट पर पहुंचते ही सामने से आ रहे अभिषेक निवासी बैरागी कैंप ने उसे गाली दी और सामने से हट जाने की बात कही। विरोध करने पर उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि उसे बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद धारदार हथियार से हमला किया गया। उसके मौके पर बेहोश हो जाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।