मामूली विवाद में मजदूर के पेट में चाकू घोंपा
हरिद्वार(आरएनएस)। मामूली बात को लेकर हुए विवाद में मजदूर के पेट में चाकू घोंप दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। गंभीरवस्था में मजदूर को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। घटना शनिवार देर रात उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में घटित हुई। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मजदूर सुग्रीम कुमार निवासी हरनहिया बिहार अपने दोस्त सुनील पुत्र शिवपूजन महतो निवासी रामपुर बिहार के साथ यहां आदर्श विहार कॉलोनी भूपतवाला में रहता है। शनिवार देर रात वे अपने कमरे में खाना बना रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसी करन निवासी विजय नगर गाजियाबाद यूपी हाल निवासी आददर्श विहार कॉलोनी भी उनके कमरे पर पहुंचा। किसी बात को लेकर हुए विवाद में उसने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। हो हल्ला होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच बचाव करने पर दोनों पक्ष अलग हो गए। आरोप है कि कुछ समय बाद अपने कमरे से चाकू लेकर फिर से पहुंचे करन ने सुनील के पेट में चाकू घोंप दिया। घटनास्थल से आरोपी तुरंत ही फरार हो गया। घायल सुनील को सुग्रीम, टीलू, बिरेंद्र ऑटो रिक्शा से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पीड़ित पक्ष की तरफ से हत्या के प्रयास समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है।