मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में झड़प, मची भगदड़

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस के छात्रसंघ चुनाव के दौरान मामूली कहासुनी में दो पक्षों में झड़प हो गई। आपस में हाथापाई और खींचतान से भगदड़ जैसी स्थिति होने पर पुलिस ने मोर्चा संभाला। चुनावी माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले उपद्रवियों को पुलिस ने खदेड़ा। शनिवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए कॉलेज के बाहर हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर कोयलघाटी तिराहे के समीप बने पुलिस बैरिकेडिंग के पास छात्र नेता और समर्थकों का सुबह से जमावड़ा रहा। दोपहर करीब 12.45 बजे मतदान संपन्न होने से 15 मिनट पहले बैरकेडिंग के पास अलग-अलग प्रत्याशियों के दो समर्थकों के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्षों में हाथापाई और खींचतान शुरू हो गई। बीच बचाव करने पर मारपीट होने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने मोर्चा संभाला और हाथापाई करने वाले लोगों को हलका बल प्रयोग कर खदेड़ा। कुछ देर तनाव के बाद माहौल सामान्य हो गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला ने बताया कि दो समर्थकों के बीच किसी बात को मामूली कहासुनी हो गई थी। वहीं, छात्र-छात्राओं ने बताया कि चुनाव के दौरान बाहरी लोगों की मौजूदगी के कारण विवाद होता है। कॉलेज और पुलिस प्रशासन को छात्रसंघ चुनाव में बाहरी तत्वों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए।


Exit mobile version