मलबा आने से हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे दो घंटे रहा बाधित

अल्मोड़ा। बारिश के कारण जिले की दो ग्रामीण सडक़ें बंद हैं। हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर कैंची के पास मलबा आने से दो घंटे यातायात बाधित रहा। खैरना, गरमपानी सहित हाईवे पर कई जगह मलबा व पत्थर गिरते रहे। खैरना के पास पत्थर गिरने से दो बाइक सवार घायल हो गए।  एक खड़ी कार के ऊपर पत्थर गिरने से वह क्षतिग्रस्त हो गई। राजभवन मोटर मार्ग पर डीएसबी परिसर के समीप पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। नैनीताल में शुक्रवार को 50 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई। इधर, भीमताल मार्ग में काली मंदिर के पास मलबा आने से दिन भर जाम की स्थिति रही। फरसौली गोलूधार के पास नाला उफान पर रहा। इससे यहां से गुजर रहे दोपहिया वाहन चालक चोटिल भी हुए। कनिष्ठ प्रमुख करन चिलवाल ने बताया कि वर्षाकाल को विभाग तैयार नहीं हैं।

error: Share this page as it is...!!!!