29/10/2022
मल्ली रियूनी मजखाली में रामलीला का मंचन जारी

अल्मोड़ा। श्री रामलीला महोत्सव समिति मल्ली रियूनी मजखाली के तत्वाधान में रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन जारी है। रामलीला मंचन के दूसरे दिन विश्वामित्र का यज्ञ रक्षार्थ राम लक्ष्मण को मांगना, ताड़िका वध, जनकपुर गमन, अहिल्या श्राप मोचन, पुष्प वाटिका में राम सीता समागम व गौरी पूजन आदि दृश्य का मंचन किया गया। इस दौरान जनक का अभिनय नंदन सिंह, विश्वामित्र का कुंदन सिंह, राम का रीतेश, लक्ष्मण का सौरभ, भरत का कुष्णा, शत्रुघन का मयंक, सीता रोशन व ताड़िका का अभिनय दीपक अधिकारी द्वारा किया गया।
(रिपोर्ट – मोहित अधिकारी)