
अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्ष को ‘देवभूमि रजत उत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 06 से 07 नवम्बर तक मल्ला महल में उद्यमिता एवं स्वदेशी उत्पाद व्यापार संगोष्ठी एवं स्वदेशी उत्पाद कौशल विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम मेयर अजय वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों, उद्यमियों एवं नवाचारों को प्रोत्साहित कर क्रेता-विक्रेता के बीच समन्वय स्थापित करना है ताकि जनपद के उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध हो सके। प्रदर्शनी में स्थानीय उत्पादकों एवं काश्तकारों द्वारा फल, सब्ज़ी, अचार, बिस्किट, हर्बल टी, ऐपण, हैण्डलूम आदि उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। चितई ग्राम के उत्पादकों ने हैण्डलूम निर्माण का लाइव प्रदर्शन भी किया। क्रेता-विक्रेता कार्यशाला में उत्पादों की गुणवत्ता, आपूर्ति और विपणन संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। क्रेताओं ने स्थानीय उत्पादों की सराहना करते हुए उन्हें विशिष्ट एवं प्रतिस्पर्धी बताया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



