मलबे में दबने से दो महिलाओं व एक बच्ची की मौत, दो घायल

कोटद्वार।  उत्तराखंड में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। बारिश के कारण आए मलबे में दबने की वजह से कोटद्वार में दो महिला, एक बच्ची और चंपावत में एक महिला की मौत हुई है।

कोटद्वार में मजदूरों के परिवार के लिए यह बारिश काल बनकर आई है। सोमवार को लैसडौन के पास होटल निर्माण में लगे मजदूरों के टेंट में पहाड़ी से भारी मलबा आ गया। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर घायल हैं। घायलों को  कोटद्वार  के  अस्‍पताल  में  भर्ती  कराया गया है। मौके  पर  बचाव  व राहत कार्य जारी  है।

मृतकों के नाम:

-समूना पत्नी नियाज उम्र 50 साल, निवासी नेपाल

-सपना पत्नी लिंगडा उम्र 40 साल, निवासी नेपाल

-अबीसा पुत्री सपना उम्र चार साल, निवासी नेपाल

घायलों के नाम:

-नियाज पुत्र मुमताज उम्र 56 साल, निवासी नेपाल

-राबिया पुत्री नियाज उम्र 16 साल, निवासी नेपाल

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version