मलबा आने से कर्णप्रयाग में 2 घंटे बाधित रहा बदरीनाथ हाईवे

चमोली। लगातार हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे यहां उमा माहेश्वर आश्रम के समीप करीब दो घंटे बंद रहा। यही नहीं मलबा हटाने के बाद यहां बारिश के साथ रुकरुककर मलबा आता रहा। जिसके चलते यहां दिनभर में कई बार जाम लगा। दरीनाथ हाईवे कर्णप्रयाग में उमा माहेश्वर के समीप पहाड़ी से हो रहे बार बार भूस्खलन से यातायात के लिए नासूर बन गया है। खुले मौसम में भी यहां लगातार पत्थरों की बरसात से यातायात जोखिम भरा साबित हो रहा है। सोमवार सुबह हुई तेज बारिश से यहां सुबह पांच बजे हाईवे मलबा आने से बंद हो गया। जिसे करीब दो घंटे बाद सात बजे खोल दिया गया। लेकिन फिर शुरू हुई बारिश से यहां लगातार मलबा आता रहा। और दिन भर में कई बार मार्ग बंद होने से जाम लगता रहा। एनएचआईडीसीएल के अभियंता अंकित कुमार का कहना है कि पहाड़ी पर भूस्खलन से मलबा आ रहा है। जहां मशीनें तैनात कर तीव्र गति से हाईवे खोलने का काम किया जा रहा है।