बिजली की दरें बढ़ाई तो पांच जनवरी से होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन : माकपा

देहरादून। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बिजली की दरें बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध शुरू कर दिया है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। चेताया कि यदि बिजली की दरें बढ़ाई गई तो पांच जनवरी से प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। गुरुवार को माकपा कार्यकर्ता राजपुर रोड स्थित कार्यालय में एकत्र हुए। यहां से जुलूस के रूप में राजपुर रोड पर पहुंचे, जहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार भी मोदी सरकार के नक्शे कदमों पर है, सरकार एक के बाद एक जनविरोधी कदम उठाकर जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रही है। इस साल तीन बार बिजली के रेट बढ़ाए जा चुके हैं। अब चौथी बार दरें बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार है। कहा कि इस मुद्दे पर पांच जनवरी से प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित, महानगर सचिव अनन्त आकाश, सचिव इंदु नौडियाल, लेखराज, शंभू प्रसाद ममगाईं, कृष्ण गुनियाल, विजय भट्ट, एनएस पंवार, नुरैशा अंसारी, अर्जुन रावत, कलम सिंह लिंगवाल, मामचंद, रामसिंह भंडारी, चंदा ममगाईं, कुसुम नौडियाल, अंजलि सेमवाल, संगीता नैथानी, भारती पयाल, अनीता नेगी, सुरैशी नेगी, मवाल, किरण, उदय ममगाईं आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version