मकान मालिक के सामने ही चुरा रहे थे सामान, चोरी के माल सहित 2 गिरफ्तार

अल्मोड़ा। अशोक सिंह पुत्र स्वर्गीय आर पी सिंह निवासी कर्नाटक खोला लोअर माल रोड अल्मोड़ा के निर्माणाधीन मकान में विगत 10-12 दिनों से निर्माण सामग्री की चोरी हो रही थी। 27 जुलाई को अशोक सिंह अपने मकान को किराए में दिखाने के लिए अपने ही निर्माणाधीन मकान पर पहुंचे तो उन्होंने दो व्यक्तियों को कट्टे में सामान भरकर अपनी ही सीढ़ी में चढ़ते हुए देखा जिस पर उन्होंने अपने सहयोगी के साथ सीढ़ी से ऊपर चढ़कर देखा तो 02 व्यक्ति कट्टे में सामान भरकर ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसकी सूचना उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर दी गई। डायल 112 टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों ही अभियुक्तगण किशन लटवाल पुत्र गोपाल सिंह निवासी देवली लोधिया अल्मोड़ा और महेंद्र कनवाल पुत्र जवाहर सिंह निवासी खत्याड़ी कोतवाली अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 380/ 411 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कराया गया।
दोनों ही गिरफ्तार अभियुक्तगणों को 28 जुलाई को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ न्यायालय द्वारा दोनों अभियुक्त गणों को न्यायिक अभिरक्षा में अल्मोड़ा जेल भेजा गया।