मकान दिलाने का झांसा देकर 7.20 लाख की धोखाधड़ी

रुड़की।  मकान दिलाने का झांसा देकर एक ग्रामीण से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गंगनहर कोतवाली को खंजरपुर निवासी शहजाद ने तहरीर देकर बताया कि 2019 में 7.20 लाख रुपये का एक मकान शक्ति विहार कॉलोनी में पसंद किया था। परिचितों ने मकान का बैनामा, रजिस्ट्री और लोन दिलाने का आश्वासन दिया था। इस बीच कई झांसे देकर लाखों रुपये ले लिए। लेकिन उसके बावजूद भी मकान उनके नाम नहीं कराया। शक होने पर उसने अपने स्तर से जांच पड़ताल की तो पता चला कि मकान का बैनामा व अन्य कई कागजातों में हेराफेरी की गई है। आरोप है कि 20 फरवरी 2022 को रकम वापस करने का झांसा देकर आजाद नगर चौक के पास बुलाया और आरोपियों ने मारपीट कर रकम वापस न करने से साफ मना कर दिया। पुलिस शिकायत करने पर झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने व अन्य कई धमकियां दी गई। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि हाफिज मंसूर निवासी बहादरपुर जट पथरी और मोहम्मद नौशाद निवासी कासमपुर मरगूबपुर पथरी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


Exit mobile version