मकान बेचने की डील कर 12 लाख से अधिक की ठगी का आरोप

देहरादून(आरएनएस)।  देहराखास टीएचडीसी कॉलोनी में जमीन बेचने की डील कर 12.21 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपी दंपति ने रकम लेकर मकान किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। ठगी की पीड़ित महिला ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। जिस पर पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धोखाधड़ी रेखा डोरा निवासी घोसी गली के साथ हुई। आरोप है कि मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के निवासी मसूद अहमद और उनकी पत्नी फराह ने घर बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की। रेखा डोरा के मुताबिक जनवरी 2020 में मसूद अहमद और फराह ने उनसे संपर्क कर टीएचडीसी, देहरादून में एक दो-मंजिला मकान बेचने की बात कही। दोनों पक्षों के बीच 33 लाख रुपये में मकान का सौदा तय हुआ। रेखा का कहना है कि उन्होंने मकान खरीदने के लिए पंजीकृत अनुबंध पत्र तैयार करवाया। इसके बाद पीड़िता ने फराह और उनके पति पर विश्वास कर कुल 12.21 लाख रुपये दे दिए। रजिस्ट्री की तिथि 31 मार्च 2020 तय की गई थी। जिसे बाद में 31 मार्च 2023 तक बढ़ाया गया। उसके बाद भी फराह और उनके पति ने मकान की रजिस्ट्री करने में आनाकानी की और लगातार टालमटोल करते रहे। जब रेखा को जानकारी मिली कि फराह ने उक्त संपत्ति किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी है, तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। फराह और उनके पति ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और धमकी दी कि यदि उन्होंने पैसे वापस मांगे तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है


Exit mobile version