
देहरादून(आरएनएस)। मेजर जनरल एमपीएस गिल ने सोमवार को उत्तराखंड सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) का चार्ज संभाला। उन्होंने मेजर जनरल आर प्रेम राज की जगह यह तैनाती ली। चार्ज संभालते ही मेजर जनरल गिल ने शौर्य स्थल पर वीर सपूतों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मेजर जनरल गिल आरआईएमसी, एनडीए और आईएमए देहरादून के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्हें 16 दिसंबर 1989 को 18 मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री में कमीशन मिला। उन्होंने पश्चिमी सीमा पर एक मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री बटालियन और एक बख्तरबंद ब्रिगेड का नेतृत्व किया है। वह सैन्य संचालन निदेशालय, नई दिल्ली में निदेशक, मुख्यालय आर्मी ट्रैनिंग कमांड में ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ, एक स्ट्राइक कोर के चीफ ऑफ स्टाफ और थलसेना प्रमुख सचिवालय में एडिशनल डायरेक्टर जनरल (विजिलेंस) जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। इसके अलावा इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ मुख्यालय में परसेप्शन मैनेजमेंट निदेशालय की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उत्कृष्ट सेवा के लिए मेजर जनरल गिल को विशिष्ट सेवा मेडल, उप सेनाध्यक्ष प्रशस्ति पत्र और जीओसी-इन-सी (आर्मी ट्रेनिंग कमांड) प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। उत्तराखंड सब एरिया की कमान संभालने पर मेजर जनरल गिल ने कहा कि उनका मुख्य फोकस सैन्य क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों के समावेश, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान, पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के कल्याण और राज्य प्रशासन के साथ समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने पर रहेगा।





