18/08/2023
मजदूरी मांगने पर दो लोगों ने की मारपीट, केस दर्ज

काशीपुर। मजदूरी के रुपये मांगने पर दो लोगों ने मजदूर को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जुड़का नंबर दो निवासी अरविंद पुत्र गंगासरन ने कुंडेश्वरी चौकी पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह अपनी मजदूरी के रुपये मांगने तीरथ पुत्र जयपाल के घर गया था। मजदूरी के रुपये मांगने पर कहासुनी हो गई। तो गुरनाम सिह ने उसके दोनो हाथ पीछे करके पकड लिये और तीरथ ने लाठी से उसको मारा पीटा। जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आई है। वह लहुलुहान हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी तीरथ व गुरनाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।