उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 8 से 16 अक्टूबर 2020 को हरिद्वार में आयोजित करेगा मुख्य परीक्षा

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड सचिवालय उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और अपर निजी सचिव परीक्षा 2017 हेतु 31 जुलाई 2017 को विज्ञप्ति जारी की गई थी जिस के क्रम में आयोग द्वारा 11 नवंबर 2017 को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम 11 अप्रैल 2018 को जारी किया गया।

वर्तमान में आज दिनांक 17 सितंबर 2020 को आयोग द्वारा घोषित सफल अभ्यर्थियों में से अर्ह अभ्यर्थियों के शैक्षणिक आरक्षण एवं अन्य दावों का मूल दस्तावेजों से मिलान 5 से 7 अक्टूबर के बीच तथा 8 से 16 अक्टूबर 2020 को उपरोक्त अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा का आयोजन हरिद्वार में किया जाना है जिस हेतु 21 सितंबर 2020 से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

विस्तृत विज्ञप्ति एवं सूचना हेतु आप नीचे दिए गए लिंक से विज्ञप्ति को डाउनलोड कर सकते हैं।

https://ukpsc.gov.in/files/SD_letter_regarding_APS.pdf