महिलाओं ने लाठी लेकर शराब लेने वालों को रोका

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के निकट अंग्रेजी शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर महिलाओं का विरोध तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान महिलाएं लाठी लेकर शराब लेने वालों को रास्ते में ही रोकती रही। ठेके पर आ रहे लोगों को उन्होंने शराब लेने ही नहीं दिया जिसके चलते यहां सन्नाटा रहा। रविवार को भी वार्ड 2 अपर बाजार की महिलाएं शराब की दुकान के बाहर जमा हो गई। हाथ में लाठी लेकर महिलाओं ने शराब नहीं बिकने दी। हालांकि दुकान तो खुली रही, किंतु शराब लेने वाले लोग दुकान में नहीं पहुंच सके। महिलाएं हर किसी को लाठी से डराकर शराब लेने से रोकती रही। शराब की दुकान के बाहर हाईवे पर कई वाहन भी शराब लेने के लिए दुकान के बाहर रुके तो उन्हें भी महिलाओं ने लाठी दिखाकर वापस भेज दिया। इस घटनाक्रम के सामने दुकान स्वामी हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा। महिलाओं का कहना है कि जब तक दुकान अन्य जगह शिफ्ट नहीं होती उनका विरोध जारी रहेगा। महिला जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष वीरा देवी, राखी देवी, आशा देवी आदि ने कहा कि शराब की दुकान नजदीक होने से आसपास का माहौल खराब हो गया है। दिन रात रास्ते पर शराबी पड़े होते हैं जिससे युवा इस दृश्य को हर दिख देख रहे हैं। युवा भी शराब की गिरफ्त में जा हरे हैं जबकि नौनिहालों के सामने यह दृश्य उनके भविष्य पर असर डाल रहा है। मार्ग में बहू-बेटियों का गुजरना मुश्किल हो गया है। शराबी गाली गलौज करते रहते हैं जिससे महिलाओं का मार्ग से गुजरना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि जब तक दुकान को नहीं हटाया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इधर, शराब विक्रेता दुकान खोलकर तो बैठा रहा किंतु लोगों के दुकान तक न पहुंचने के कारण दुकान में सन्नाटा पसरा रहा।

शेयर करें..