महिला वर्ल्ड कप के लिए स्नेह राणा भारतीय टीम में शामिल

देहरादून। आईसीसी वूमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए उत्तराखंड की स्नेह राणा को भी टीम में जगह दी गई है। मिताली राज की कप्तानी वाली टीम 6 मार्च से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
विश्व कप से पहले टीम इंडिया पांच मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच में मेजबान न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इस वनडे सीरीज के लिए भी महिला टीम का ऐलान हुआ है। मिताली राज की कप्तानी वाली टीम 11 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में उतरेगी।

वुमेंस क्रिकेट विश्व कप 2022 की शुरुआत 6 मार्च से होगी। टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान से होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पांच मैचों की वनडे और एक मैच की टी 20 सीरीज के लिए भी टीम चुनी है। क्रिकेट वर्ल्ड कप और वनडे सीरीज के लिए कुल 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है। जबकि टी 20 सीरीज के एकमात्र मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन हुआ है, जिसकी कप्तान हरमनप्रीत कौर है। स्नेह राणा रेलवे के लिए खेलती हैं और पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टेस्ट में टीम के लिए शानदार पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच चुनी गई थी।