महिला उत्पीड़न के खिलाफ बारिश के बीच मौन व्रत पर बैठे कांग्रेसी

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड सहित अन्य महिला अपराधों के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में शनिवार को गांधी पार्क में मौन व्रत रखा। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने मौन पर बैठे रहे। विगत दिनों करन माहरा की एक टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बाद महारा ने कहा था कि चूंकि उनकी टिप्पणी से अंकिता भंडारी की लड़ाई कमजोर हुई है, इसलिए वो प्रायश्चित स्वरूप एक दिन का मौन व्रत करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ शनिवार को 10 बजे से दोपहर बाद तक गांधी पार्क में मौन व्रत किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मुंह पर काली पट्टी बांधने के साथ ही हाथ में सरकार विरोधी नारों की पट्टी लिए हुए नजर आए। धरने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, करन माहरा ने कहा कि राज्य में बढ़ रहे महिला अपराधों से कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का पता चलता है। अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। जब तक अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सजा नही मिल जाती कांग्रेस न्याय की लड़ाई लड़ती रहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार के ढीले और लापरवाह रवैए की वजह से राष्ट्रीय मुद्दा बन गया। भाजपा नेता के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला साक्ष्य मिटा दिए। पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर से भी ममता बहुगुणा जोशी लापता है, पुलिस- प्रशासन के पास इसका कोई जवाब नहीं है।