महिला थाना पुलिस ने साइबर सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

अल्मोड़ा(आरएनएस)। साइबर अपराधों से बचाव को लेकर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को महिला थाना पुलिस टीम ने ग्राम मल्ला बल्टा में ग्रामीण महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को साइबर सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी। अभियान का उद्देश्य डिजिटल युग में आम नागरिकों को साइबर अपराधों से सतर्क और जागरूक बनाना रहा। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जनपद के सभी थाना प्रभारियों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक जानकी भंडारी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस टीम में शामिल अपर उपनिरीक्षक तनुजा ह्यांकी, कैलाश चंद्र, महिला कांस्टेबल माया देवी और द्रौपदी सुयाल ने ग्रामीणों को डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी स्कैम, एटीएम फ्रॉड, फर्जी लिंक और फिशिंग जैसे साइबर अपराधों की पहचान और उनसे बचाव के तरीके विस्तार से समझाए। इसके साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी भी साझा की गई, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता मिल सके। पुलिस टीम ने बाल विवाह, महिला अपराध, डायल 112, मानव तस्करी जैसे संवेदनशील विषयों पर भी लोगों को जागरूक किया।