महिला सिपाही ने लगाया सहकर्मी पर दुष्‍कर्म का आरोप

देहरादून। आइटीबीपी मसूरी में महिला से सहकर्मी सिपाही द्वारा दुष्‍कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, आइटीबीपी में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस में तहरीर दी है। उसमें उसने बताया कि मसूरी में नौ दिसंबर को सहकर्मी सिपाही ने उसके साथ दुष्‍कर्म किया। इस पर पुलिस ने आरोपित मोहन सिंह दानू (29 वर्ष) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपित आइटीबीपी की काम्‍बैट विंग में तैनात है। वहीं, मामले की जांच एसआई पिंकी को सौंपी गई है।


Exit mobile version