महिला को सम्मोहित कर दो युवक नगदी और कान के कुंडल छीनकर फरार

बाजार में सामान की खरीदारी को आई एक महिला को बहला फुसलाकर दो युवक उससे नगदी और कान के कुंड़ल छीनकर फरार हो गए। मामला रुड़की थाना क्षेत्र का है। महिला की सूचना पर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। नारसन कला निवासी मिथिलेश बाजार में सामान की खरीदारी करने के लिए आई थी। उसे दो युवकों ने बातों में बहला फुसला लिया। इसके बाद दोनों युवक उसके कानों के कुंडल और 1600 रुपये लेकर फरार हो गए। चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह कुंवर का कहना है कि शुरुआती जांच में पता लगा कि महिला को दो युवकों ने सम्मोहित कर ठगी की। आरोपियों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।

शेयर करें..