महिला से मारपीट मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर निवासी एक महिला ने तीन सगे भाइयों पर मारपीट, अभद्रता करने, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। थाना सहसपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 23 दिसंबर को आरोपी सद्दाम, वसीम खान व नौशाद पुत्र वहीद खान निवासीगण परवल थाना पटेलनगर ने रंजिश के चलते उनके साथ मारपीट, गाली गलौज करने के साथ ही अभद्रता की है। आरोप है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच एसआई गिरीश चंद्र बडोनी को सौंपी गयी है। आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी है।


Exit mobile version