महिला पर लगाया बच्चा चोरी करने के प्रयास का आरोप

काशीपुर। डायल 112 पर ग्रामीण ने पुलिस को गांव में महिला को बच्चा चोरी करते पकड़ने की सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस महिला को थाने ले आई। पूछताछ के दौरान महिला कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रही है। बुधवार शाम ग्राम हिम्मतपुर से किसी ग्रामीण ने डायल 112 पर सूचना दी कि एक महिला बच्चा चुराने का प्रयास कर रही है। जिसके बाद डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी गांव में पहुंच गए। लेकिन लोग यह नहीं बता पाए कि महिला ने गांव में किसका बच्चा चोरी करने का प्रयास किया है। जिसके बाद पुलिस महिला को थाने ले आई। आईटीआई थाना प्रभारी एके सिंह ने कहा सूचना के बाद मौके पर पुलिस भेजी गई थी। लेकिन कोई भी ग्रामीण यह नहीं बता पाया कि बच्चा किसका चोरी करने का प्रयास कर रही थी। और अभी मामले में किसी ने भी कोई तहरीर नहीं सौंपी है‌। अगर कोई तहरीर लेकर आता है, तो महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महिला को अभी पूछताछ के लिए बैठा रखा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version