19/09/2023
महिला पर जान से मारने की धमकी के आरोप में केस
विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुशालपुर गांव के एक ग्रामीण ने अपने ही गांव की महिला पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इरफान पुत्र नजीर, निवासी खुशालपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 16 सितंबर को गांव की मेहराज पत्नी मुस्तकीम, निवासी खुशालपुर ने उसके साथ गाली गलौज की। यही नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। कहा कि महिला के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई ओमवीर सिंह को सौंपी गई है।