महिला ने लगाया दरोगा पर हाथापाई का आरोप

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप की रहने वाली एक महिला ने थाने के दारोगा पर हाथापाई और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन किया। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने मामले की जांच सीओ को सौंप दी है।

शिवनगर निवासी महिला के अनुसार बीते दिनों उनका सरकारी नल से पानी भरने को लेकर एक विवाद हुआ था। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले में समझौता शुरू हो गया था। जिसके लिए ट्रांजिट कैंप थाने में समझौता होने की सहमति बनी। 27 मार्च की सुबह ग्यारह बजे कुछ महिलाओं के साथ थाने पहुंची तो समझौता होने के बाद वादी-प्रतिवादी पक्ष चले गये। इसी बीच थाने में तैनात एक दरोगा वहां आया। आरोप है कि महिलाओं से बातचीत करने के दौरान आते ही अभद्रता करने लगा। महिलाओं के सामने ही हाथापाई शुरू कर दी। जब मारपीट का कारण पूछा तो जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसको लेकर महिलाओं के साथ पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सीओ सिटी को मामले की जांच सौंप दी है।