महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
नैनीताल। नगर के निकटवर्ती ग्राम उदयपुरी बंदोबस्ती में एक महिला ने बुधवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के परिजनों का आरोप है कि उसका पति श्याम शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट कर उसका उत्पीड़न करता था। इसी कारण उसने यह कदम उठाया है। महिला अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गई है। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उदयपुरी बंदोबस्ती निवासी 32 वर्षीय कमलेश नाम की महिला ने बुधवार सुबह घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर कोतवाल अबुल कलाम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने के साथ ही शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए संयुक्त चिकित्सालय रामनगर भेजा। कोतवाल ने कहा कि मामले में मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।