महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

विकासनगर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। आत्महत्या को कोई खास कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल में आत्महत्या का कारण पता चल पायेगा। फौरी तौर पर यह पता चला है कि गृह कलह के चलते आत्महत्या की है। मंगलवार सुबह दस बजे सेलाकुई बाजार मे नियुक्त चीता पुलिस के कर्मियों को एक महिला के फांसी लगाने की सूचना मिली। जिस पर एसआई बबीता मय फोर्स मौके पर पहुंची। मौके पर जाकर पाया कि बबीता रावत पत्नी विक्रम रावत निवासी मधुविहार थाना सेलाकुई मूल निवासी डोभ खरसाडी देवप्रयाग जिला टिहरी गढवाल का शव बैड पर रखा था। जानकारी करने पर पता चला कि मृतका के पडोसी संदीप रावत और अन्य को सुबह मृतका के कमरे का दरवाजा खुला मिला। महिला रस्सी के सहारे पंखे से लटकी थी तो संदीप रावत और अन्य ने मृतका के शव को पंखे से नीचे उतार दिया था। जिसकी फोटो व वीडीओ ग्राफी की गयी। जिसके बाद महिला के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। एसएसआई आलोक गौड ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए विकासनगर मोर्च्यूरी भेजा गया। जहां पंचनामा पोस्ट मार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिया। बताया कि महिला के पास सुसाइड नोट आदि नहीं मिला। बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। कहा कि जांच पडताल के बाद ही असलियत पता चल पायेगी।


Exit mobile version