महिला मंगल दलों ने झुमैलो की दी सुंदर प्रस्तुति

रुद्रप्रयाग। बच्छणस्यूं विकास एवं मेला समिति के सहयोग से चल रहे चार दिवसीय बच्छणस्यूं महोत्सव में दूसरे दिन महिला मंगल दलों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही। मेले में क्षेत्र की महिला मंगल दल एवं विद्यालयों की छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जोरदार प्रस्तुति दी। महिला मंगल दल झंडोली एवं धरकोट ने पौराणिक रीति रिवाजों पर आधारित झुमैलो की सुंदर प्रस्तुति दी जिसका देर शांम तक दर्शकों ने आनंद उठाया। बच्छणस्यूं क्षेत्र के बैरांगना में आयोजित चार दिवसीय बच्छणस्यूं महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल एवं व्यापार संघ अध्यक्ष श्रीनगर गढ़वाल वासुदेव कंडारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष संतोष रावत ने कहा कि मेले मिलन का त्यौहार है। मेलों के आयोजन जहां गांव की धियाणियों को आपस में मिलने का मौका मिलता है, वहीं विभागीय स्टालों के साथ ही महिला समूह के स्टालों है। भाजपा नेता कमलेश उनियाल ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के द्योतक है। इनके संरक्षण सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है। ताकि इनका संचालन वर्षभी यूं ही होता रहे। व्यापार संघ अध्यक्ष कंडारी ने कहा कि मेलों के आयोजन से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। साथ ही मेले में विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारियां भी लोगों को मिलती है। मेलाध्यक्ष राकेश चन्द्र ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही मेले में पहुंचे ग्रामीणों को साधुवाद दिया। दूसरे दिन महिला मंगल दल जुंटई, बणसौं, गहडखाल, झंडोली, धारकोट, मुसियागांव, भराणसैंण की महिलाओं ने एक के बाद एक झुमैलो, चौफला, एकल नृत्य सांस्कृतिक कार्यकम की प्रस्तुति दी। वहीं प्राथमिक विद्यालय वैरांगना व कमेाल्डी, राइंका बाडा, टैंठी, बरसूडी समेत कई विद्यालयों के छात्रों ने भी अपने जोरदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसका दर्शकों ने देर शाम तक लुत्फ उठाया। मेले में जहां विभागीय स्टालों के माध्यम से लोगों विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। वहीं मेले में लगी दुकानों से भी खूब लोग खरीदारी कर रहे है। इस अवसर पर पार्षद नगर निगम श्रीनगर दिनेश पटवाल, निवर्तमान प्रधान जुंटई आशा देवी, गहड़ देवेश्वरी देवी, चौथला कुसुमलता, बणसौं किरन देवी, मेला समिति के अध्यक्ष राकेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष प्रदीप मलासी, निवर्तमान कनिष्ठ प्रमुख शशि नेगी, सोबन सिंह, कैलाश भटट, धर्मेन्द्र पटवाल समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version