29/10/2021
महिला को भगाने में तीन के खिलाफ केस दर्ज
रुड़की। घाड़ क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर एक ग्रामीण पर अपनी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने, घर में रखी नगदी ले जाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ग्रामीण ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि एक व्यक्ति उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। साथ ही घर में रखे 10 हजार रुपये ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद इरशाद, महताब, दिलशाद निवासी सिकरौढा के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी। थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।