महिला को बंधक बनाकर जहर देने के प्रयास में छह पर केस

हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को बंधक बनाकर जबरन जहर पिलाने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक धर्म सिंह निवासी ग्राम पीली पड़ाव लालढांग की पत्नी सुनीता देवी बीते 11 जून की शाम साढ़े छह बजे दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। आरोप लगाया कि तभी पड़ोसी मंजू देवी ने अपने पति चैतराम के साथ सुनीता को रोक लिया और अभद्रता करने लगी। विरोध करने पर पति पत्नी के साथ ही बेटे अनिल, राहुल, बेटी नेहा, कोमल ने पकड़कर लाठी डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि पेट पर लात मारने के बाद अपने घर ले जाकर जान से मारने की नीयत से उसे बंधक बना लिया। यहां भी मारपीट की। आरोप है कि बंधक बनाने के बाद जबरन जहर पिलाकर जान से मारने की कोशिश की। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने महिला को यहां से छुड़ाया। शिकायत के बाद भी जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया क‌ि आरोपी मंजू देवी और उसके पति चैतराम, बेटे अनिल, राहुल, बेटी कोमल, नेहा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version