27/01/2024
महिला को बदनाम करने के आरोप में दो पर केस
रुद्रपुर(आरएनएस)। सोशल मीडिया के माध्यम से महिला को बदनाम करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक महिला ने पुलभट्टा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कैलाश चंद्र पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम अजीतपुर पुलभट्टा ने इंद्रपाल पुत्र उग्रसेन निवासी ग्राम पटेरी पुलभट्टा से फोन पर बात कर उसे चरित्रहीन बताया। आरोप है कि इंद्रपाल ने फोन की रिकॉर्डिंग को नरेश व महेन्द्र समेत अन्य लोगों को फॉरवर्ड कर दिया। आरोप है कि इंद्रपाल उसके पति की फेसबुक पर भी उसकी फोटो पोस्ट कर रहा है। इसके कारण वह मानसिक तनाव में है। पुलिस ने तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।