महिला के प्रेमी ने की महिला के बेटे की हत्या

रूड़की। महिला जिससे प्रेम करती थी जिसके साथ लिव-इन में रहती थी उसी ने महिला के 12 वर्षीय पुत्र की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में भरकर गंग नहर में फेंक दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कासिफ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
गाजियाबाद निवासी महिला मुस्कान अपने 12 साल के बेटे अयान के साथ पिछले 9 सालों से पिरान कलियर में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी।
मुस्कान और आरोपी का से दोनों की मुलाकात दिल्ली में एक रिश्तेदारी में हुई थी। कासिफ सलेमपुर दिल्ली का रहने वाला है।
कासिफ वैसे तो महिला का प्रेमी है लेकिन उसने अपने आसपास के लोगों को उसे अपना बड़ा बेटा बताया हुआ था। महिला पुलिस से भी झूठ ही बोल रही थी लेकिन पुलिस ने जब डांट डपट करी तो महिला ने सच बोल दिया।
मुस्कान का कासिफ के साथ झगड़ा होने के चलते और मारपीट की वजह से मुस्कान दरगाह में जाकर सो गई जब अगली सुबह मुस्कान वापस आई तो कमरे में अपने बेटे को ना पाकर उसने अपने प्रेमी से पूछा। लेकिन कासिफ ने कुछ नहीं बताया। उसके बाद महिला और कासिफ दोनों मिलकर मुस्कान के बेटे को ढूंढने लगे जिसके बाद महिला ने सीसीटीवी कैमरा चेक करने की बात कही, महिला का इतना कहना हुआ और कासिफ गायब हो गया। फिर महिला ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर सीसीटीवी कैमरा चेक किए। जिसमें कासिफ एक सूटकेस सिर पर रखकर ले जाता नजर आया।
साथ ही आरोपी कासिफ ने मुस्कान के दूसरे बेटे जो कि गाजियाबाद में रह रहा है उसका नाम तसलीम है। उसे फोन करके यह बताया कि उसने उसके छोटे भाई की हत्या कर दी और सूटकेस को गंग नहर में फेंक दिया है। जब तस्लीम ने अपनी मां को इस बारे में सूचना दी तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने पुलिस में इसकी तहरीर दर्ज करा दी। पुलिस गंग नहर में शव की तलाश कर रही है।