महिला के पति के मोबाइल पर भेजे अश्लील मैसेज और फोटो

देहरादून। राजपुर रोड स्थित जिम ज्वाइन करने के दौरान महिला ने अपनी जगह पति का नंबर दर्ज कर दिया। आरोप है कि इसके बाद उस नंबर पर एक नंबर से व्हाट्सऐप पर अश्लील संदेश और फोटो भेजे जा रहे हैं। राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि प्रकरण को लेकर पैसिफिक हिल्स निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी। कहा कि उनकी पत्नी राजपुर रोड स्थित एक जिम में जाती है। वहां पंजीकरण फार्म भराया गया। उसमें महिला ने पति का नंबर दर्ज किया। इसके बाद महिला के पति के व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज और फोटो आने शुरू हुए। उन्हें शक है कि जिम के पंजीकरण फार्म से नंबर लेकर किसी ने यह हरकत की है। तहरीर पर पुलिस अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ आईटी ऐक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही है।