लिव इन पार्टनर ने की थी महिला की हत्या

हरिद्वार(आरएनएस)। मनसा देवी मंदिर की खाई में 16 मई को मिले महिला का शव हत्या कर फेंका गया था। महिला के साथ लिव इन में रहने वाले युवक ने उसकी हत्या थी। इसमें आरोपी की पत्नी ने भी सहयोग किया था। शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को हत्या के आरोपी दंपति को खड़खड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मायापुर के एसपी सिटी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का पर्दाफाश किया। बताया कि 16 मई को मनसा देवी मंदिर के पास एक महिला का शव मिलने की सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्येंद्र बुटोला मौके पर पहुंचे थे। मनसा देवी पैदल मार्ग से लगभग 100 मीटर आगे हिल बाईपास की तरफ महिला का शव लगभग 20 से 30 मीटर नीचे खाई में मिला था। पुलिस कर्मियों और आमजन ने मिलकर शव को बाहर निकाला था।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!