14/04/2024
महिला का यौन शोषण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज
रुड़की(आरएनएस)। महिला को प्रेम जाल में फंसा कर उसका यौन शोषण करने के बाद उसके अश्लील फोटो और वीडियो तैयार कर ली। आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता द्वारा कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू की है। एक विवाहिता द्वारा कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया गया कि चार वर्ष पूर्व एक युवक उसके संपर्क में आया। उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसका यौन शोषण किया और अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए। उसको दिखाकर वह उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा।